रविवार, 3 नवंबर 2019

तुझे जाना दूर तू बढ़ता चला चल



जगत के जंजाल सारे
व्यूह सा रचकर खड़े हों
परिस्थितियों के समंदर
पंथ में फैले पड़े हों
मार्ग रोके सहस गिरिवर
बिछे हों शत सहस कानन
प्रलय के बादल घिरे या
सिंह घेरे फाड़ आनन
धैर्य की तलवार लेकर
पथिक तू बढ़ता चलाचल
मौन की दृढ ढाल लेकर
पथिक तू बढ़ता चलाचल
पहुंचना है तुझे सूरज
जहाँ से होता उदय है
लक्ष्य तेरा शुभ्र प्राची
जहाँ तम का पूर्ण लय है
तोड़ तम की घोर कारा
पथिक तू बढ़ता चला चल
बुद्धि मणि की रौशनी में
पथिक तू बढ़ता चला चल
नहीं रुकना मार्ग में जब
तुझे वनपरियां बुलाये
फस जाना राग में जब
प्रेम का मृदु गीत गायें
देख मत उत्तर या दक्षिण
मार्ग पर सीधा चला चल
उदयगिरि के पार जाना
पथिक तू बढ़ता चला चल
स्वर्ण सिक्के खनखनाती
मिले मग में लोभ कुटिला
साथ में परिचारिकायें
अहम्, निर्दयता सुजटिला
लोकभोगों में उलझकर
महल उसके रुक जाना
तुझे जाना दूर तू बढ़ता चला चल
दिन गया है सांझ आयी तू चला चल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जिज्ञासु समर्पण, कवि परिचय, प्रस्तावना एवं वंदना

जिज्ञासु    डॉ . बृजमोहन मिश्र   समर्पण   पूज्या माता स्वर्गीया मंगला देवी एवं पूज्य पिता श्री रामू लाल मिश्र को ...