सिंह नाद से पहले सोंचें कहीं श्वान दल जाग न जाए
अंधियारे की विकट गली में अगर रौशनी ही खो जाए
धन की चौखट पर जब विद्या एक निवाला माग रही हो
सत्ता के दरबारों में जब दीन सारदा स्तुति गाये
जब औंधे मुंह पड़ी जवानी अपनी किस्मत कोस रही हो
भूँखी हो मजबूर सिंहनी मुह में पत्ते खोंस रही हो
ऐसे में फिर कौन बचाये इन नस्लों को महाँ पतन से
बगिया की मालिन ही जब खुद गरल-बेल को पोश रही हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें