क्या हुआ जो पथ हमारा ज्योति से जगमग नहीं है
क्या हुआ जो कंटको से हींन अपना मग नहीं है
क्या हुआ जो नियति हो अरि रोकती है पथ निरंतर
क्या हुआ संघर्ष पथ पर सफलता पग पग नहीं है
हम नहीं वे छोड़ दे जो मार्ग डरकर आँधियों से
वे नहीं जो भटक जाते भोग सुख की वादियों से
हम पथिक हैं विजय पथ के कदम पीछे कब करेंगे
पहुँच कर गंतव्य को जगमग करें घी के दियों से
हमें कब चिकने पथों का पथिक बनना है सुहाया?
बिना श्रम के फल मिले यह हमें बिलकुल भी न भाया
जीत लेंगे गर भुजाओं में हमारे शौर्य बाँकी
बिरासत में मिला तख्तो-ताज कब है रास आया?
मरुस्थल को चीर गिरि को लाँघ सागर पार करके
रहे बढ़ता कारवा तुम बैठना मत हार करके
शिराओं में रक्त तन में शौर्य की हुंकार जबतक
साथियों बढ़ते चलो सब संकटो को पार करके
क्या हुआ जो कंटको से हींन अपना मग नहीं है
क्या हुआ जो नियति हो अरि रोकती है पथ निरंतर
क्या हुआ संघर्ष पथ पर सफलता पग पग नहीं है
हम नहीं वे छोड़ दे जो मार्ग डरकर आँधियों से
वे नहीं जो भटक जाते भोग सुख की वादियों से
हम पथिक हैं विजय पथ के कदम पीछे कब करेंगे
पहुँच कर गंतव्य को जगमग करें घी के दियों से
हमें कब चिकने पथों का पथिक बनना है सुहाया?
बिना श्रम के फल मिले यह हमें बिलकुल भी न भाया
जीत लेंगे गर भुजाओं में हमारे शौर्य बाँकी
बिरासत में मिला तख्तो-ताज कब है रास आया?
मरुस्थल को चीर गिरि को लाँघ सागर पार करके
रहे बढ़ता कारवा तुम बैठना मत हार करके
शिराओं में रक्त तन में शौर्य की हुंकार जबतक
साथियों बढ़ते चलो सब संकटो को पार करके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें