जिस
सपने को देख देख
कर
मीत आज तक बड़े हुए हो
जिसकी छाया में सोए हो
जिसे कारण खड़े हुए हो
मीत आज तक बड़े हुए हो
जिसकी छाया में सोए हो
जिसे कारण खड़े हुए हो
शक्ति
जीवनी का उद्भव है
सपना जीवन का वह बल है
जिस पर आशाबेल पौंडती
सपना वह जीवन संबल है
सपना जीवन का वह बल है
जिस पर आशाबेल पौंडती
सपना वह जीवन संबल है
अगर
परिस्थिति की आंधी में
वह जीवन संबल गिर जाए
जीवन के प्यारे सपने को
अगर नियति की आग जलाये
वह जीवन संबल गिर जाए
जीवन के प्यारे सपने को
अगर नियति की आग जलाये
संघर्षों
के आतप में जब
लगे सूखने आशा लतिका
उम्मीदों की किरण छिपाये
बादल एक कठिन अवनति का
लगे सूखने आशा लतिका
उम्मीदों की किरण छिपाये
बादल एक कठिन अवनति का
भाग्य
शत्रु बन काट रहा
हो
पौरुष प्रवल प्रहारों को
काटे धनुष तोड़ दे रथ को
करे विक्षत परित्राणों को
पौरुष प्रवल प्रहारों को
काटे धनुष तोड़ दे रथ को
करे विक्षत परित्राणों को
भिड़
जाना रथ-चक्र उठाकर
रण में अभिमन्यु बन कर
जिनके सपने ऊँचे होते
वे तो जीते हैं मरकर
रण में अभिमन्यु बन कर
जिनके सपने ऊँचे होते
वे तो जीते हैं मरकर
स्वर्ण
भष्म की कीमत होती
सदा स्वर्ण से भी ज्यादा
झुकना नहीं शीश कट जाये
वीरों की है मर्यादा
सदा स्वर्ण से भी ज्यादा
झुकना नहीं शीश कट जाये
वीरों की है मर्यादा
लिख
दे नियति कपाल आज चढ
अपने स्वर्ण रक्त मसि से
अपने शौर्य विजय की गाथा
अपने पौरुष की असि से
अपने स्वर्ण रक्त मसि से
अपने शौर्य विजय की गाथा
अपने पौरुष की असि से
हे
अर्जुन गांडीव उठालो
जयद्रथ का वध कर डालो
भीरु सिपाही से हे भारत
नहीं शस्त्र भू पर डालो
जयद्रथ का वध कर डालो
भीरु सिपाही से हे भारत
नहीं शस्त्र भू पर डालो
जिनके
हांथों में पौरुष है
आँखों में उत्कट आभा
अगर इरादे फौलादी हों
रोके उन्हें कौन बाधा?
आँखों में उत्कट आभा
अगर इरादे फौलादी हों
रोके उन्हें कौन बाधा?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें