बुधवार, 28 जनवरी 2009

कौन

किस धुरी पर घूमता ब्रह्माण्ड?

कौन जिस की स्वास मरुत प्रचंड ?

कौन करता अश्व रवि के सुनियंत्रित ?

कौन शशि की राष्मिओं को सुधा सिंचित ?,

जिस महा उद्यान के रवि शशि है पहरेदार,

उस महां उद्यान का माली कहाँ है?

जो हमेशा काटता बोता है यह जग शश्य,

उस कृषक का गाँव क्या है? घर कहाँ है ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जिज्ञासु समर्पण, कवि परिचय, प्रस्तावना एवं वंदना

जिज्ञासु    डॉ . बृजमोहन मिश्र   समर्पण   पूज्या माता स्वर्गीया मंगला देवी एवं पूज्य पिता श्री रामू लाल मिश्र को ...